हज यात्रियों को लगाई गई वैक्सीन
अंजुमन मदरसा जीनत उल इस्लाम अमरौधा में हज यात्रियों का टीकाकरण कैंप का आयोजन.

भोगनीपुर,मोहम्मद रईस संवाददाता : अंजुमन मदरसा जीनत उल इस्लाम अमरौधा में हज यात्रियों का टीकाकरण कैंप का आयोजन जुमा को सुबह 10 बजे से किया गया हज ट्रेनर हाजी अकील सिद्दीकी अनवर शाहिद ने बताया कि 31 हज यात्रियों ने पहुंच कर टीका लगवाया और पोलियो की खुराक पी ट्रेनर अकील सिद्दीकी ने कहा की 6 जून से लखनऊ से हजयात्रियों की फ्लाइट मदीना शरीफ के लिए रवाना होगी । इस मौके पर हाजी अकील सिद्दीकी ,अनवर शाहिद मदरसा जीनत उल इस्लाम के अध्यक्ष हाजी बच्चन प्रधानाचार्य मुफ्ती शमशुल हक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मु.सलीम स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर तस्लीम जहां एएनएम गीता गुप्ता, अजीजुर रहमान हज यात्री हबीब हुसैन, समीउल्लाह, मुहम्मद आमिर आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.