जिलाधिकारी नेहा की अध्यक्षता में सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न
‘‘आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन के तत्वावधान में जनपद की बैंक शाखाओं में पदस्थ पबन्धकों की जनपद स्तर पर सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में आयोजित हुई।

कानपुर देहात ,अमन यात्रा : ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन के तत्वावधान में जनपद की बैंक शाखाओं में पदस्थ पबन्धकों की जनपद स्तर पर सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, बीएनएम, बैंक मैनेजर आदि को प्रमाण पत्र देकर उत्वाहवर्धन किया गया।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी द्वारा फील्ड लेवल में अच्छा कार्य किया गया है इसके लिए मैं बधाई देती हूॅ, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो विभिन्न विभागों में योजनाऐं चलायी जा रही उनमें जो लाभार्थियों की ऋण हेतु पत्रावली लंबित उन्हें समय से निस्तारण किया जाये। उन्होंने कहा कि अपने कार्य को पूरी लगन व निष्टा के साथ कार्य करें सफलता अवश्य मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष इस साल पूर्ण हो रहे है, 13 से 15 अगस्त तक विशेष अभियान चलाकर सभी लोग हर घर तिरंगा अभियान में प्रतिभाग करें, वहीं स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किये गये तिरंगा झंडे का भी प्रर्दशन किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने भी विस्तार से सम्बोधित किया। कार्यक्रम में बैंक मैनेजर आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.