कानपुर
कानपुर के रामगोपाल बाजपेयी से, जिन्होंने 74 की उम्र में वर्ल्ड ताइक्वांडो में पाया दसवां स्थान
ऑनलाइन वर्ल्ड ताइक्वांडो में रामगोपाल ने तय किया सेमीफाइनल का सफर। एशियन व नेशनल ताइक्वांडो पूमसे के दिग्गज खिलाड़ियों में बना चुके पहचान। ताइक्वांडो खेल में पूमसे और क्योरूगी दो प्रमुख स्पर्धाएं हैं। पूमसे में खिलाड़ियों को कलात्मक काैशल दिखाना होता है।
