कानपुर देहात

माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमी टूल किट्स हेतु करें आवेदन

उ0 प्र0 ’’माटीकला बोर्ड’’ 8 तिलक मार्ग लखनऊ के महाप्रबन्धक के निर्देशानुसार जनपद के अधिकाधिक रोजगार स्रजन के उद्देश्य से प्रदेश के ग्रामाीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों /शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु माटीकला टूल किट्स वितरण योजना संचालित है

कानपुर देहात,अमन यात्रा । उ0 प्र0 ’’माटीकला बोर्ड’’ 8 तिलक मार्ग लखनऊ के महाप्रबन्धक के निर्देशानुसार जनपद के अधिकाधिक रोजगार स्रजन के उद्देश्य से प्रदेश के ग्रामाीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों /शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु माटीकला टूल किट्स वितरण योजना संचालित है के अंतर्गत जनपद में वर्ष-2021-21 में 20 टूल किट्स का वितरण भी किया जाना प्रस्तावित है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिसके विपक्ष में लाभार्थियों के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं, पात्रता- उम्र 18 से 55 वर्ष एवं माटीकला के परम्परागत कारीगर, के शिक्षित बेरोजगार एवं माटीकला में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों स्वतः रोजगार में परम्परागत कारीगर अपना आवेदन कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रनियां (बैंक ऑफ  इण्डिया प्रथम तल) कानपुर देहात में किसी भी कार्य दिवस में दिनांक-15 जून 2021 सांय 5 बजे तक आवेदन पत्र भर सकते है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button