अपना जनपदवाराणसी

चकियाः अपनी हालातों पर आंसू बहा रहा दिशा सूचक बोर्ड, महिनों से पड़ा है क्षतिग्रस्त, नगर प्रशासन बना है मुखदर्शक…..

-अपने हालातों पर आंसू बहा रहा दिशा सूचक बोर्ड, नगर प्रशासन बना मुखदर्शक

-वार्ड नंबर 2 में बने महिला शौचालय का दिशा सूचक बोर्ड पड़ा है महिनों से क्षतिग्रस्त

-नगर पंचायत प्रशासन हो रहा फिसड्डी साबित

-जिला प्रशासन से चकिया नगर पंचायक का कराया जायेगा जांच-श्रीप्रकाश मिश्रा

चकिया, चंदौली। स्थानीय नगर के वार्ड नंबर 2 में बने महिला सार्वजनिक शौचालय का दिशा सूचक बोर्ड अपनी हालातों पर आंसू बहाता दिख रहा है। दिशा सूचक बोर्ड महीनों से क्षतिग्रस्त होकर अवधेमुंह गिर चुका है। जिसका रखरखाव करने में आदर्श नगर पंचायत फिसड्डी साबित हो रहा है। न जाने ऐसे कितने नगर पंचायत में दिशा सूचक बोर्ड क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं।

बतादें कि स्थानीय नगर के वार्ड नंबर 2 में महिला शौचालय के पास नगर पंचायत प्रशासन द्वारा दिशा सूचक बोर्ड लगाया गया था। जो दिशा सूचक बोर्ड क्षतिग्रस्त होकर अपने हालातों पर आंसू बहा रहा है। दिशा सूचक बोर्ड नगर पंचायत में हर एक सार्वजनिक व प्रशासनिक भवन के सामने लगाए गए हैं। लेकिन इन दिशा सूचक वार्डों में से कुछ ऐसे बोर्ड हैं जिनका दुर्दशा दयनीय हो चुका है। क्षतिग्रस्त दिशा सूचक बोर्ड को लेकर नगर पंचायत प्रशासन भी लापरवाह बना हुआ है। जबकि नगर पंचायत प्रशासन विकास का वादा करता है कि नगर में पूरी तरह शासन की योजनाओं सहित प्रत्येक कार्यों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। लेकिन यहां तो हवा हवाई साबित होता हुआ दिख रहा है।

स्थानीय नगर निवासी कांग्रेस नगर अध्यक्ष श्रीप्रकाश मिश्रा ने बताया कि नगर पंचायत अपने कार्यों पर जो दावा करता है उस पर खरा नहीं उतरता है और नगर पंचायत का विकास कार्य कागजों में सिमट जा रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण वार्ड नंबर 2 में महिला शौचालय के पास दिशा सूचक बोर्ड इंगित कर रहा है। ऐसे न जाने कितने बोर्ड नगर पंचायत में क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं जिस पर नगर पंचायत प्रशासन का ध्यान बिल्कुल नहीं जा रहा है। इस तरह की लापरवाही पूरी तरह निंदनीय है, ऐसे हालातों में नगर पंचायत का विकास मुमकिन नहीं है। श्रीप्रकाश मिश्रा ने यह भी कहा कि ढाई साल से नगर पंचायत के विकास का बागडोर आदर्श नगर पंचायत प्रशासन के हाथ में है। जिसके बाद भी नगर पंचायत प्रशासन विकास कार्यों को अमलीजामा नहीं पहना पा रहा है। जबकि नगर पंचायत द्वारा सैकड़ों कर्मचारियों को संविदा पर रखकर अनेकों कार्यों में लगाया गया है वह भी हवा, हवाई साबित होता हुआ दिख रहा है। श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चकिया आदर्श नगर पंचायत के विकास कार्यो की जांच कराई जायेगी।

Print Friendly, PDF & Email

Related Articles

AD
Back to top button