घर में अचानक लगी आग से दहेज का सामान सहित गृहस्थी हुई खाक
स्थानीय थाना क्षेत्र के चंद्र नगर मोहल्ले में बाबू भइया श्रीवास के घर बीती रात अचानक लगी आग से घर गृहस्थी व बेटी की शादी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। बेटी की शादी व परिवार को रोटी की चिन्ता में मजदूर बैठा रो रहा है।

- बदौसा कस्बे के चन्द्रनगर की घटना
बदौसा,अमन यात्रा। स्थानीय थाना क्षेत्र के चंद्र नगर मोहल्ले में बाबू भइया श्रीवास के घर बीती रात अचानक लगी आग से घर गृहस्थी व बेटी की शादी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। बेटी की शादी व परिवार को रोटी की चिन्ता में मजदूर बैठा रो रहा है।
मालूम हो कि शनिवार 28 मई 2022 की रात बाबू भाई श्रीवास निवासी चंद्रनगर मौजा बदौसा, तहसील अतर्रा, जिला बांदा के घर अचानक आग लग गई।
लोग कुछ कर पाते देखते ही देखते पूरा मकान धू धू कर जल उठा, चींख पुकार सुन कर पड़ोसियों ने किसी तरह आग को बुझा तो दिया मगर घर गृहस्ती का सामान, खाने पीने के बर्तन, 3 कुन्तल गेहूं, 1 कुन्तल चना, 50 किलो चावल, 20 किलो आटा, 10 किलो दाल, कपड़े, 100ग्राम चांदी की पायल, 20 हजार रुपया नगद आदि सामाग्री जल कर राख हो गयी। घटना की सूचना पर सुबोध कुमार थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया।
बतादें कि अनुसूचित जाति के बाबू भाई दिहाड़ी मजदूर है जो पल्लेदारी आदि काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिवार में 3 लड़की, 1 लड़का पति पत्नी को मिला कर 6 लोग हैं। एक लड़की दिब्यांग है जिसका उपचार राजस्थान में चल रहा है। जुलाई में लड़की की शादी कर रहा था, वह बेटी के हाँथ पीले करने के लिए दिन रात मेहनत मजदूरी में लगा था, कि 28 मई की काली रात में आग नें सब कुछ स्वाहा कर दिया। बाबू भाई बेटी की शादी और परिवार के पेट पालने की चिन्ता में डूबा हुआ है। सरकारी सहायता की आश नें है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.