औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

खेत में भैंस जाने पर हुआ झगड़ा चली गोलियां, एक गंभीर रूप से घायल, आरोपी फरार

थाना दिबियापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ककुरिया मे  गुरुवार की दोपहर  खेत में भैंस जाने पर जमकर झगड़ा हुआ  इसी बीच एक पक्ष ने अवैध असलहे से अंधाधुंध फायर झोंकना शुरू कर दिया, जिससे एक व्यक्ति को गोली लग  लगी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।  परिजनों ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां  उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। 

Story Highlights
  • पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर  मिलते ही आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई  की जाएगी।
विकास सक्सेना, औरैया। थाना दिबियापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ककुरिया मे  गुरुवार की दोपहर  खेत में भैंस जाने पर जमकर झगड़ा हुआ  इसी बीच एक पक्ष ने अवैध असलहे से अंधाधुंध फायर झोंकना शुरू कर दिया, जिससे एक व्यक्ति को गोली लग  लगी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।  परिजनों ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां  उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
जिला मुख्यालय के समीप   ककुरिया गांव में एक बार  फिर दो गुटों के बीच  वर्चस्व की लड़ाई  देखने को  मिली है। जहां पिछले ग्राम प्रधान के चुनाव से आपसी रंजिश बताई जा रही है। गुरुवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे खेत मे भैंस जाने को लेकर इंद्रपाल अनुराग अनुज व  विमल यादव उर्फ ईलू  के बीच  गाली- गलौज हुई। जिस पर वाद विवाद बढ़ता चला गया। तो इंद्रपाल, अनुराग उसके साथियों ने विमल यादव उर्फ ईलु  के ऊपर हमला करने के साथ  फायर कर दिया। जिसमें विमल यादव (30)  को कमर के नीचे गोली लगी। जिससे विमल यादव  जमीन पर गिर पड़ा और घर वालों की चीख पुकार सुनाई देने लगी।
विज्ञापन
अभियुक्त  गोली मारकर मौके से फरार हो गए। सूचना पाते ही  मौके पर सीओ सिटी अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा सहित थाना पुलिस पहुंच गई। अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा  ने बताया कि आरोपियों को पकड़े जाने के लिए टीमों का गठन किया गया है। अभी परिजनों ने कुछ नाम बताये हैं। पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर  मिलते ही आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई  की जाएगी।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button