उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

भोगनीपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन,एडीएम वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं,दिए निस्तारण के निर्देश

भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना।इस अवसर पर कुल प्राप्त 79 शिकायतों में से मात्र छः का निस्तारण मौके पर किया गया तथा शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों,कर्मचारियों को दिए गए

Story Highlights
  • 79 शिकायतों में से मात्र 06 का निस्तारण

पुखरायां।भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना।इस अवसर पर कुल प्राप्त 79 शिकायतों में से मात्र छः का निस्तारण मौके पर किया गया तथा शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों,कर्मचारियों को दिए गए।शनिवार को भोगनीपुर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जहां पर एडीएम वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना।इस दौरान सर्वाधिक 36 जमीनी विवाद संबंधी शिकायतों दर्ज कराई गई।पुलिस विभाग की 17,खंड विकास अधिकारी अमरौधा 08,चकबंदी 04,खंड विकास अधिकारी मलासा 03,आपूर्ति 02 तथा अन्य मामलों संबंधी 09 शिकायतें फरियादियों द्वारा दर्ज कराईं गईं।एडीएम वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता ने शिकायतों को सुना तथा कुल प्राप्त 79 शिकायतों में से 06 का निस्तारण मौके पर कराया वहीं शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए गए।

 

811944ff 34a2 4f18 ba10 241817917fbe

उमरिया गांव के रामेश्वर ने गांव में धार्मिक कुआं पर अवैध कब्जेदारों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि गांव की आराजी नंबर 64 में कुंआ स्थित है।जो कि लोगों की आस्था के संबंध में है।जिस पर शादी विवाह के समय पूजन इत्यादि का कार्य किया जाता है।अवैध कब्जेदाराें द्वारा कुंए की जगत को तोड़कर उसमें जानवर इत्यादि बांधे जाते हैं।मामले के संबंध में पूर्व में भी तीन फरवरी को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था।

6e198dfe 22c8 46f0 83fb 2381bf54f032

परंतु मामले की ठीक से जांच नहीं की गई तथा झूंठी रिपोर्ट बनाकर तहसील में प्रस्तुत कर दी गई।एडीएम वित्त एवं राजस्व केशस्वनाथ गुप्ता ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण अधिकारी,कर्मचारी मौके पर पहुंचकर समय के अंदर कराना सुनिश्चित करें।इस कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दास्त नहीं की जायेगी।शिकायतों का फीडबैक लिया जाएगा।इस मौके पर उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह,तहसीलदार सुनील कुमार,नायब तहसीलदार राकेश सिंह,खंड विकास अधिकारी मलासा संजू सिंह,उप खंड अधिकारी आर के वर्मा,चिकित्साधीक्षक डॉक्टर अनूप सचान,इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading