अपना जनपदवाराणसी

चकिया: सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करना जरूरी-प्रिंसिपल, मिशन शक्ति फेज-5 के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक, चकिया राजकीय इंटर कालेज (जीआईसी) के परिसर में करियर गाइडेंस कार्यक्रम का हुआ आयोजन……

सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करना जरूरी-प्रिंसिपल

मिशन शक्ति फेज 5 के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

चकिया राजकीय इंटर कालेज जीआईसी के परिसर में करियर गाइडेंस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चकिया, चंदौली। श्री काशीराज राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय द्वारा राजकीय इंटर कालेज (जीआईसी) चकिया के सभागार में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए करियर गाइडेंस व काउंसलिग कार्यक्रम हुआ। इस दौरान करियर काउंसलर ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ चकिया कोतवाल अतुल प्रजापति, प्रिंसिपल राजेश यादव, जिला शिक्षाधिकारी दलश्रृंगार यादव, प्रभारी प्रिंसिपल डा. नागेंद्र शर्मा, मुसाखाड़ राजकीय हाई स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल ने बताया कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना यह मालूम नहीं है। उन्होंने छात्रों को बताया कि आपकी लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि हम जब किसी शादी विवाह, समारोह में जाते हैं तो अपने आप को सजा-संवारकर जाते हैं। इसी प्रकार जब हम बोर्ड परीक्षा देते हैं तो हमारी कापी भी इसी प्रकार विशेष प्रकार से सुसज्जित होनी चाहिए। हमें अपने विषयों को तीन भागों में विभाजित करना चाहिए।

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को बताया कि आप सौभाग्यशाली हैं कि आपकी काउंसलिग होती है और आप उसकी सहायता से अपना सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र चुनाव कर सकते हैं, हमारे समय में ऐसा नहीं था। उन्होंने बताया कि करियर चुनाव से पहले कुछ फैक्टर का जानना अति आवश्यक है, जिनमें कारण, वेतन, इज्जत, जाब सिक्योरिटी, प्लेजर टाइम, हेल्थ ईशू, आत्मविश्वास व परिस्थिति आदि शामिल हैं।

कोतवाल अतुल प्रजापति ने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा छींटाकशी, छेड़खानी, सोशल मीडिया से परेशान करना या अनजान व्यक्ति पर किसी प्रकार का संदेह होने पर तत्काल 1090 व 112 सहित अन्य मोबाइल नंबरों पर फोन करके सूचना दे सकती हैं। पुलिस को सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। थाने पर महिला हेल्पलाइन बनाया गया है, जिस पर महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हमेशा मौजूद रहती हैं। थाने पर जाकर अपनी समस्या से अवगत करा सकती हैं। कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यार्थियों से मार्गदर्शन व काउंसलिग में बताए गए बिंदुओं को अपनाकर जीवन सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डा. नागेंद्र शर्मा, जीआईसी प्रिंसिपल डा. राजेश यादव,  मनीष कुमार मिश्रा जेष्ठ अभियोजन अधिकारी, जिला नोडल प्रभारी डा.मुकेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक चकिया अतुल प्रजापति सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading