कानपुर देहात में यूकेलिप्टस के बाग में मिला अज्ञात महिला का शव,पुलिस छानबीन में जुटी
कानपुर देहात से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।यहां रविवार को एक यूकेलिप्टस के बाग में बोरी में बंद एक अज्ञात महिला का शव मिला है।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है

पुखरायां।कानपुर देहात से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।यहां रविवार को एक यूकेलिप्टस के बाग में बोरी में बंद एक अज्ञात महिला का शव मिला है।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेंके जाने की संभावना जताई है।मामला कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र के डेरा गांव का है।यहां पर एक यूकेलिप्टस के बाग में रविवार को एक अज्ञात महिला का बोरी में बंद शव पड़ा मिला।घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई।वही ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही एएसपी राजेश पांडेय,सीओ संजय वर्मा थाना प्रभारी जीतमल फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू की।मृतका के शरीर पर बादामी पैजामी व काले रंग का कुर्ता मिला है।छानबीन में मृतका के पास से पहचान संबंधी कोई सामान नहीं मिला।मृतका के शरीर पर राहुल नाम गुदा पाया गया।
जबकि उसके शरीर पर चोटों के निशान दिखने तथा काले रंग के दुपट्टे से उसका गला कसा होने से उसकी हत्या कर शव यहां लाकर फेंके जाने की आशंका जाहिर की गई है।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि मृतका की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।मृतका की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच है।उसका गला कसा पाया गया है।पुलिस मामले की छानबीन व शिनाख्त का प्रयास कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.