अवैध खनन करने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी भोगनीपुर के नेतृत्व में तहसील भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में आज अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया

कानपुर देहातl जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी भोगनीपुर के नेतृत्व में तहसील भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनन रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में आज अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। ग्राम दिबैर की गाटा सं0 1320 मि रकवा 87.851 हे0 जो राजस्व अभिलेख में जमुना जी अंकित है, गाटे पर ट्रैक्टर में युक्त मिट्टी खुदाई वाली मशीन के द्वारा बालूई मिट्टी का खनन हुआ। उक्त बालुई मिट्टी में लगभग 90 घन मी0 का अवैध खनन किया गया है, ट्रैक्टर चालक द्वारा बताया गया कि बैनी प्रसाद पुत्र अज्ञात निवासी खरतला, अर्जुन निषाद पुत्र अजात नि० दढी म० कथरी, सुल्तान उर्फ सचिन पुत्र अज्ञात नि० कमलपुर द्वारा अवैध खनन कार्य कराया जाता है। उपरोक्त व्यक्तियो के विरुद्ध सरकारी सम्पत्ति क्षति एवं अवैध खनन के सम्बन्ध विधिक कार्यवाही करने एफ आई आर पंजीकृत कराया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.