कानपुर देहात: रसूलाबाद कोतवाली परिसर में भिड़ीं दो महिला दुकानदार
रविवार की शाम करीब 4:00 बजे रसूलाबाद कोतवाली परिसर उस वक्त अखाड़ा बन गया, जब मामूली बात को लेकर दो महिला दुकानदार आपस में भिड़ गईं और उनके बीच जमकर हाथापाई हुई। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दोनों महिलाएं श्री धर्मगढ़ मंदिर के पास लगने वाले मेले में प्रसाद की दुकान लगाती हैं

रसूलाबाद (कानपुर देहात)। रविवार की शाम करीब 4:00 बजे रसूलाबाद कोतवाली परिसर उस वक्त अखाड़ा बन गया, जब मामूली बात को लेकर दो महिला दुकानदार आपस में भिड़ गईं और उनके बीच जमकर हाथापाई हुई। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दोनों महिलाएं श्री धर्मगढ़ मंदिर के पास लगने वाले मेले में प्रसाद की दुकान लगाती हैं। दुकान लगाने को लेकर ही उनके बीच विवाद शुरू हुआ, जो इतना बढ़ गया कि वे एक-दूसरे से मारपीट करने लगीं और यह विवाद कोतवाली परिसर तक जा पहुंचा। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो महिलाएं आपस में गुत्थम-गुत्था हैं, जबकि पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं और उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, महिलाएं इतनी जोर से भिड़ी हुई थीं कि पुलिस को उन्हें अलग करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर की जद्दोजहद के बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों महिलाओं को अलग किया। कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों महिला दुकानदारों के खिलाफ शांति भंग के आरोप में कार्रवाई की है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.