कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

अब कानपुर देहात के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में बीबीजीटीएस मूर्ति कार्य करेंगे

उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर देहात जनपद के लिए 2015 मैच के आईपीएस अधिकारी बीबीजीटीएस मूर्ति को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। विश्वस्त सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है.

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात :  उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर देहात जनपद के लिए 2015 मैच के आईपीएस अधिकारी बीबी जीटीएस मूर्ति को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। विश्वस्त सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है. इस स्तर के 22 और प्रशासनिक अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं। कासगंज के एसपी हैं कानपुर देहात की एसपी सुनीति को प्रतीक्षारत रखा गया है।

 

मालूम हो कि वर्ष 2015 बैच के बीबीजीटीएस मूर्ति को वर्ष 2021 में कानपुर डीसीपी बनाकर भेजा गया था। तब वह लखनऊ अभिसूचना मुख्यालय में एडिशनल एसपी थे। उनकी अनसुनी कहानी में बीबीजीटीएस मूर्ति बचपन से तेलगू बोलने वाले आईपीएस मूर्ति ने ऐसे सीखी हिंदी, बोले अब तो भाषण भी दे दूं। वर्ष 2021 में कानपुर में डीसीपी ट्रैफिक/पश्चिम के पद पर तैनात थे हैदराबाद निवासी बीबीजीटीएस मूर्ति 2015 बैच के आईपीएस अफसर। उन्होंने बताया कि बचपन से ही मैं तेलगू भाषा बोलता, लिखता और समझता था। अंग्रेजी भी बेहतर थी। कभी हिंदी की जरूरत नहीं लगी। मगर 2015 में जब आईपीएस के लिए चयन हुआ और गाजियाबाद में तैनाती मिली तो हिंदी की अहमियत पता चली। शुरू में गूगल ट्रांसलेटर की मदद से काम चलाया लेकिन मन ही मन ठान लिया था कि अब हिंदी सीखनी है। अफसरों ने भी प्रेरित किया। आज मैं हिंदी बोलता हूं, समझता हूं और आसानी से लिखता हूं। अब मैं भाषण भी हिंदी में दे सकता हूं। एक समय था जब हिंदी बोलने में भी डर लगता था। इस पर मुझे गर्व भी है।

 कानपुर में आकर और सुदृढ़ हुई थी हिंदी-

मेरी हिंदी में सुधार सबसे अधिक वर्ष 2021 में कानपुर में आकर हुआ। कमिश्नरी लागू होने के बाद पुलिस कमिश्नर सर ने हिंदी बोलने के लिए प्रेरित किया। यही नहीं हिंदी बोलने और लिखने में क्या-क्या गलतियां कर रहा हूं, इसके बारे में भी बताया। इससे सुधार होता गया। अब मैं जो भी निर्देश जारी करता हूं, हिंदी में ही करता हूं। हिंदी के हर अभियान से जुड़ना चाहूंगा।हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए मैं तत्पर हूं। हिंदी को बढ़ावा देने के लिए जो भी अभियान चलेंगे, मैं उनसे जुड़ना चाहूंगा। कानपुर में डीसीपी ट्रैफिक/पश्चिम के पद पर तैनात थे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button