कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय लौवा मे शिक्षक अभिवावक बैठक का आयोजन

स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत आज संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय लौवा मे शिक्षक अभिवावक बैठक  का आयोजन ग्राम प्रधान मोहिनी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी बैठक मे मुख्य अतिथि सुमित दिवाकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सन्दलपुर  महामंत्री विनय  कुमार तिवारी रहें शिक्षक अभिवावक एक दूसरे के पूरक है.

राहुल कुमार/झींझक : स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत आज संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय लौवा मे शिक्षक अभिवावक बैठक  का आयोजन ग्राम प्रधान मोहिनी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी बैठक मे मुख्य अतिथि सुमित दिवाकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सन्दलपुर  महामंत्री विनय  कुमार तिवारी रहें शिक्षक अभिवावक एक दूसरे के पूरक है.
विज्ञापन
शैक्षिक विकास तभी  संभव  है जब सभी मिलकर चिंतन करे यह बाते बतौर मुख्य अतिथि सुमित दिवाकर जी ने कही उन्होंने कहा  सरकार निपुण भारत मिशन के तहत माध्यन्ह भोजन निशुल्क यूनिफार्म पाठ्य पुस्तके आदि उपलब्धकरा  रही है विद्यालय का परिवेश देखकर अति प्रशन्न हुए उन्होंने कंठन्मुक्त से प्रधानाध्यापक राजेश कुमार की जमकर तारीफ की वही विशिष्ट अतिथि विनय  तिवारी ने विद्यालय को पी एम एस कराने की बात कह अभिवावको को सरकारी स्कूल मे पढ़ाने का आग्रह किया बैठक को सर्वेश राजपूत युवा भाजपा नेता गोविन्द ने भी सम्बोधन किया.
प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने विस्तार से बैठक  का उद्देश्य प्रस्तुत किया बैठक  मे समस्त स्टॉफ विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, अभिवावक, स्वयं सहायता समूह के सदस्य काफ़ी संख्या मे उपस्थिति रहे.  समस्त समुदाय का प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संचालन सपना शुक्ला सरस्वती वंदना  धर्मपाल ने प्रस्तुत किया जलपान के उपरांत बैठक  के समापन की घोषणा की गयीं. इस दौरान अपर्णा बबली राहुल परेश आशीष  ने सभी  का अभिनंदन और विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाये  ग्रीटिंग कार्ड भेट  किये.
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button