सांसद एवं विधायक खेल स्पर्धा 2025-26 के आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न
खेल स्पर्धा के आयोजन में “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत महिला एवं बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी की जाए सुनिश्चित

कानपुर देहात: कानपुर देहात में खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा “सांसद खेल स्पर्धा” एवं “विधायक खेल स्पर्धा 2025-26” के सफल आयोजन की रूपरेखा तय करने हेतु मां मुक्तेश्वरी देवी कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देश के क्रम में बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर मा. विधायक भोगनीपुर विधानसभा के प्रतिनिधि, उपजिलाधिकारी भोगनीपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला क्रीड़ा अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, ब्लॉक स्तर के युवा अधिकारी, तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में “मा. सांसद खेल स्पर्धा” एवं “मा. विधायक खेल स्पर्धा” के आयोजन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में पारदर्शिता, प्रतिभा चयन की निष्पक्ष प्रक्रिया एवं समान अवसर सुनिश्चित किए जाएं।
प्रतिभाशाली युवाओं की खोज एवं प्रोत्साहन के उद्देश्य से प्रत्येक विकास खंड स्तर पर प्रतियोगिताएँ आयोजित कर चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तर की स्पर्धा में सम्मिलित किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना, और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का माध्यम हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इन स्पर्धाओं के माध्यम से ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे जनपद में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलेगी।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत महिला एवं बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। प्रत्येक खेल आयोजन में महिला खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा बालिकाओं को प्रोत्साहन एवं सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाएँगी। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे महिला एवं बालिका खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी वातावरण तैयार करें, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिताओं में भाग ले सकें।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इन स्पर्धाओं को जनपद स्तर पर खेल महोत्सव का रूप दिया जाएगा।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे माननीय सांसद एवं विधायकगण से नियमित संपर्क एवं समन्वय स्थापित करें, ताकि खेल आयोजन की तैयारी समयबद्ध एवं सफलतापूर्वक पूर्ण की जा सके।.बैठक के अंत में जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा स्पर्धाओं के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की गई और अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किए गए। सभी ने एकमत से यह आश्वासन दिया कि वे खेल भावना के अनुरूप पूरे मनोयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।
ये भी पढ़े- पुखरायां में विवाहिता ने किया आत्महत्या का प्रयास,हालत गंभीर
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.