कानपुर देहात में जुए के 50400 रुपए समेत तीन जुआरी गिरफ्तार
अपराध नियंत्रण की दिशा में अवैध जुए,सट्टे के विरुद्ध कानपुर देहात पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। अपराध नियंत्रण की दिशा में अवैध जुए,सट्टे के विरुद्ध कानपुर देहात पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।कानपुर देहात में बरौर थाना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर तीन जुआरियों को जुए के 50400 रुपए समेत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अवैध जुए,सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए उन्होंने गुरुवार शाम मुखबिर की सूचना पर हमराहियों समर सिंह,यशवीर,सरवरे आलम समेत थाना क्षेत्र के केशीपुर्वा गांव के बाहर झाड़ियों में छापामारी कर कानपुर नगर के बर्रा निवासी सरन,बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर निवासी अजय व समरजीत को ताश के पत्तों द्वारा हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए दबोच लिया।
आरोपियों के कब्जे से मालफड़ में 23800 व जामा तलाशी में 26600 कुल 50400 रुपए बरामद किए गए हैं।आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.