सपा शासनकाल में प्रदेश अराजकता के दौर में था : प्रकाश पाल
भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन पुखराया बैंक्वेट हॉल नगर पालिका में संपन्न हुआ क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल का पुखरायां में भव्य स्वागत किया गया। अविनाश सिंह चौहान अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रकाश पाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य जनता की विशुद्ध सेवा करना है।

- भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य जनता की विशुद्ध सेवा करना है : प्रकाश पाल
- भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन पुखरायां में सम्पन्न
अमन यात्रा, पुखरायां : भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन पुखराया बैंक्वेट हॉल नगर पालिका में संपन्न हुआ क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल का पुखरायां में भव्य स्वागत किया गया। अविनाश सिंह चौहान अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रकाश पाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य जनता की विशुद्ध सेवा करना है।
जबकि विपक्षी पार्टियों का मुख्य उद्देश्य अपने कुनबे को धनवान बनाना परिवारवाद जातिवाद अराजकता विपक्षी पार्टियों का मुख्य हथियार है। सपा शासनकाल में प्रदेश अराजकता के दौर में था घर से निकलना मुश्किल था महिलाओं एवं बेटियों के लिए उत्तर प्रदेश में डर का माहौल था योगी सरकार आते ही गुंडे और माफियाओं का समुचित इलाज किया गया.
उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए जबरदस्त इन्वेस्टमेंट किया गया। स्टार्टरअप योजनाएं प्रारंभ की गई जिससे विकास की गति को बढ़ाया जा सके प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। गांव में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए गांव में पानी की टंकी की योजना मोदी और योगी सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है पहले गरीब माताओं के लिए गैस सिलेंडर एक सपने के समान था आज हर गांव में गरीब माताओं के लिए मुफ्त में सिलेंडर प्रदान किया गया ।
गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख तक मुफ्त इलाज मोदी सरकार के द्वारा ही संभव हुआ 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अन्न योजना मोदी सरकार की ही देन है करोना काल में अन्न योजना संजीवनी साबित हुई गरीबों के लिए जनधन खाते हर गरीब को बिजली की उपलब्धता गांवों में मुफ्त कनेक्शन बिजली की उपलब्धता ग्रामीण अंचलों में सभी को शौचालय गांव को संपर्क मार्गों से जोड़ना गरीब बेटियों के उत्थान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विकास योजनाएं चलाना मोदी एवं योगी की डबल इंजन सरकार की मुख्य उपलब्धि है.
सपा शासनकाल में सरकारी नौकरियों के लिए लिस्ट बनाई जाती थी होनहार विद्यार्थियों का गला घोट कर सरकारी नौकरियां पैसा लेकर दी जाती थी चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला था भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक अनुसूचित पिछड़े वर्ग को मिला है.
भाजपा गरीब पिछड़े अनुसूचित का विशेष ध्यान रखकर उनके जीवन स्तर को बढ़ाने का काम कर रही है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास अवधारणा को आगे लेकर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य कर रही है.
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा उत्तर प्रदेश में भारी भरकम निवेश आ रहा है निश्चित ही बेरोजगारी दूर होगी भाजपा की करनी एवं कथनी में कोई अंतर नहीं है जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने कहा कानपुर देहात की जनता ने निकाय चुनाव में भारी बहुमत के साथ चुनाव में विजई बनाया है.
इसके लिए हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हैं उनकी लगन एवं पार्टी की नीतियों के कारण ही हम ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में सफल हुए हैं निश्चित इसका लाभ कानपुर देहात को प्राप्त होगा. अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राम लखन रावत एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम अहमद ने संबोधित किया.
इस दौरान दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री, पूर्व विधायक विनोद कटियार, श्याम सिंह सिसोदिया, राजेश तिवारी, बंसलाल कटियार, राजेंद्र सिंह चौहान, स्वतंत्र पासवान, योगेंद्र द्विवेदी, चेयरमैन पूनम दिवाकर, विनोद निषाद ,अंशु त्रिपाठी, शिवबीर भदौरिया, बीटू द्विवेदी, परवेश कटियार, सूर्यप्रताप उर्फ़ तन्नु संखवार, मुकुल पाण्डेय, मनीष शर्मा, रेणुका सचान, देवेश बरौली व सुमित कटियार आदि रहे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.