कानपुर देहात: दिव्यांगजनों के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में जिले भर के दिव्यांगजनों के लिए विशेष उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

- बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में 35 प्रशिक्षार्थियों को मिलेगा प्रशिक्षण
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में जिले भर के दिव्यांगजनों के लिए विशेष उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना है।
उद्घाटन समारोह में उपायुक्त स्वतः रोजगार गंगाराम, अग्रणी जिला प्रबंधक राकेश कुमार, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री और निदेशक बड़ौदा आरसेटी मयंक कटियार उपस्थित थे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 प्रशिक्षार्थी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षिका रीतू अवस्थी उन्हें दोना पत्तल, मिठाई का डिब्बा, अगरबत्ती, धूपबत्ती और मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण देंगी। इसके साथ ही, प्रशिक्षार्थियों को उद्यमिता विकास, बैंकिंग, मार्केटिंग, वित्तीय जागरूकता और प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
इस कार्यक्रम में संस्थान के संकाय सदस्य पंकज कुमार, निखिल मिश्रा, कार्यालय सहायक योगेंद्र सिंह, अटेंडर रोहित और वॉचमैन शिवम शुक्ला भी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.