कानपुर देहात
किसान के हत्यारोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कृपालपुर गांव में किसान बदलू की हत्या उसके पड़ोसी सुरेंद्र ने चाकू से गला रेतकर कर दी थी। उसने बदलू का गला ही रेतकर अलग कर दिया था। 15 वर्षों से चली आ रही रंजिश व बदलू के बेटे वीरू द्वारा सुरेंद्र की भतीजी को भगा ले जाने के कारण घटना को अंजाम दिया गया था।
