13 अप्रैल व 15 अप्रैल 2023 को क्रमशः आरओ0, एआरओ0 व मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर होगा सम्पन्न : सीडीओ सौम्या
मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी अधिकारी(कार्मिक एवं प्रशिक्षण) सौम्या पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स (सामान्य प्रशिक्षण एवं मतपेटिका), मतदान कार्मिकों / मतगणना कार्मिकों, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, निर्वाचन अधिकारी / सहायक निर्वाचन अधिकारियों को सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी अधिकारी(कार्मिक एवं प्रशिक्षण) सौम्या पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स (सामान्य प्रशिक्षण एवं मतपेटिका), मतदान कार्मिकों / मतगणना कार्मिकों, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, निर्वाचन अधिकारी / सहायक निर्वाचन अधिकारियों को सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें आर०ओ० / ए०आर०ओ० का प्रशिक्षण दिनांक 13.04.2023 को पूर्वाह्न 11 बजे से 01 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में तथा मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम (सामान्य प्रशिक्षण एवं मतपेटिका) दिनांक 15.04.2022 को पूर्वाह्न 11 बजे से 01 बजे तक विकास भवन सभागार में आयोजित किया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.