राष्ट्र हित में मतदान फिर जलपान : सुविधा इटौरिया
रविवार को बीके डीएल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड उरई में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज स्कूल के बच्चों ने मानव चैन बनाकर एवं सभी बच्चों ने 20 फरवरी 2022 दिन रविवार को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

अमन यात्रा ब्यूरो, उरई : रविवार को बीके डीएल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड उरई में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज स्कूल के बच्चों ने मानव चैन बनाकर एवं सभी बच्चों ने 20 फरवरी 2022 दिन रविवार को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर अजय इटौरिया ने सभी बच्चों को शपथ दिलाई की अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपने घर के आस-पास के 10 परिवारों को 20 फरवरी रविवार को सुबह से ही घर-घर जाकर कर शत प्रतिशत मतदान कर बाने की अपील की।
जिसे बच्चो ने सहर्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्रीमती सुविधा इटौरिया ने कहा राष्ट्र हित, में मतदान के महा पर्व पर, पहले मतदान, फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो, सब से पहले बोट दो। प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीखंडे ने कहा कि हम सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाएं और मत दान कराने में अपनी शभागिता करे। और अपने घर के बच्चो को एक दिन की छुट्टी लेकर अवश्य बुलाए और मत दान करवाए। उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी सीनियर टीचर मनीष गुप्ता पुरुषोत्तम सनी गोयल दिग्विजय देवेश केके चतुर्वेदी मनीष ,महेंद्र ,उपेंद्र ,सत्यजीत ,अभय दीक्षा, नीरज त्रिपाठी, वरुण, नीतू सिंह ,वंदना गुप्ता, गोविंद सिंह उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.