शिक्षा की गुणवत्ता हेतु अकबरपुर महाविद्यालय और ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेंटर में एमओयू
राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने एवं शैक्षणिक गतिविधियों का दायरा विस्तृत करने की दिशा में अनेकों प्रावधानों की चर्चा की गई है। सभी स्तरों की शिक्षा केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है तथा उसे विश्वस्तरीय मानकों के अनुरुप बनाने पर एनईपी में विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है।

- एनईपी 2020 के अनुसार शैक्षणिक गुणवत्ता प्रबंधन हेतु हुआ करार
अमन यात्रा, अकबरपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने एवं शैक्षणिक गतिविधियों का दायरा विस्तृत करने की दिशा में अनेकों प्रावधानों की चर्चा की गई है। सभी स्तरों की शिक्षा केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है तथा उसे विश्वस्तरीय मानकों के अनुरुप बनाने पर एनईपी में विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है।इसी क्रम में नगर के अकबरपुर महाविद्यालय एवं ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेंटर में शिक्षा की गुणवत्ता को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एमओयू हुआ, जिसमें दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आपसी सहमति के आधार पर हस्ताक्षर किए।
ये भी पढ़े- पुलिस अधीक्षक मूर्ति ने फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
इस एमओयू में बनी सहमति के आधार पर दोनों शैक्षणिक संस्थाएं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विद्यार्थियों को शैक्षणिक अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में मिलकर कार्य करेंगे। दोनों संस्थानों के शिक्षक एक दूसरे संस्थान में आवश्यकतानुसार शैक्षणिक व शोध संबंधी गतिविधियों में सहयोग प्रदान करेंगे तथा अतिथि व्याख्यान आदि में नि:शुल्क सेवाएं देंगे।
ये भी पढ़े- खेत का कब्जा दिलाकर समस्या का कराया निस्तारण
इसके साथ ही इंटर्नशिप में विद्यार्थियों का समायोजन होगा। कॅरियर, पाठ्यक्रम एवं विषयों के चयन, रोजगारोन्मुखी शिक्षा एवं अन्य शैक्षणिक समस्याओं के संबंध में निर्देशन एवं परामर्श सेवाओं की भी व्यवस्था की जाएगी। अकबरपुर महाविद्यालय की ओर से महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एसी पाण्डेय एवं ‘शैक्षणिक व शोध समिति’ के संयोजक डॉ. विकास मिश्रा जबकि ब्राइट एंजेल्स एजुकेशन सेंटर की तरफ से संस्थान के निदेशक डॉ. बलवीर सिंह एवं प्रधानाचार्य पुष्पांजलि महाकुड उपस्थित रहीं। इस करार के उपरांत दोनों संस्थाओं में अनेकों शैक्षणिक व शोध गतिविधियों में तीव्रता आएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.