शहीद के पैतृक गांव में छाया शोक,कानपुर से पैतृक गांव कानपुर देहात पहुंचेगा पार्थिव शरीर
गुजरात के पोरबंदर में रविवार शाम भारतीय तटरक्षक बल का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएच एल) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में से एक सुधीर यादव हैं, जिनका मूल निवास कानपुर देहात के हरिकिशनपुर गांव में है।

- गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर में तीन जवान शहीद, एक जवान कानपुर देहात का निवासी
- बिठूर घाट पर हो सकता है अंतिम संस्कार
कानपुर देहात: गुजरात के पोरबंदर में रविवार शाम भारतीय तटरक्षक बल का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएच एल) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में से एक सुधीर यादव हैं, जिनका मूल निवास कानपुर देहात के हरिकिशनपुर गांव में है। हालांकि, उनका परिवार पिछले 18 वर्षों से कानपुर नगर के श्यामनगर में रह रहा था।
जैसे ही इस दुखद घटना की जानकारी सुधीर यादव के पैतृक गांव पहुंची, गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व प्रधान और गांववासियों के अनुसार, शहीद जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार देर शाम तक कानपुर से कानपुर देहात लाए जाने की संभावना है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद गांववाले उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्र होंगे।पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार, शहीद जवान का अंतिम संस्कार शिवराजपुर या बिठूर घाट पर किए जाने की संभावना है।
प्रधान बलवान सिंह ने बताया कि शहीद जवान के पिता नवाब सिंह यादव भी भारतीय सेना से रिटायर हैं और उनके पास गांव में काफी भूमि है। वह समय-समय पर अपने पैतृक गांव आते-जाते रहते हैं। शहीद जवान की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.