उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
अपर श्रमायुक्त सौम्या ने धीमी प्रगति पर उप श्रम आयुक्तों को कारण बताओ नोटिस किया जारी
अपर श्रमायुक्त सौम्या पांड ने प्रदेश में बन रहे 18 अटल आवासीय विद्यालय के संबंध में समस्त क्षेत्रीय उप/अपर श्रम आयुक्तों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।

- अटल आवासीय विधालय की धीमी प्रगति देख अपर श्रम आयुक्त का हुआ पारा गरम
- लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही करने में नही बरती जाएगी कोई कसर:-अपर श्रम आयुक्त
अमन यात्रा, कानपुर नगर : अपर श्रमायुक्त सौम्या पांडे ने प्रदेश में बन रहे 18 अटल आवासीय विद्यालय के संबंध में समस्त क्षेत्रीय उप/अपर श्रम आयुक्तों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने बैठक में अटल आवासीय विद्यालयों में फर्नीचर, आई०टी० उपकरणों की लाइन, छात्र छात्राओं के यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तकें, लेखनकार्य से संबंधित सामग्रियों, विद्यालयों में खेलकूद संबंधित सामग्रियों एवं चिकित्सा आदि कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यों में धीमी प्रगति देख नाराजगी व्यक्त करते हुए झाँसी, अयोध्या व आजमगढ़ के उप श्रम आयुक्तों को चेतावनी जारी करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी अधिकारियो को निर्देश दिए कि यह मा0 मुख्य मंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है यदि किसी भी अधिकारी द्वारा इस योजना में लापरवाही बरती जाएगी तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ व विद्यालय के निर्माण / महत्वपूर्ण कार्यों को समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लिया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.