कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

48 घन्टे के अन्दर हत्या की घटना का किया गया अनावरण

कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध पर अंकुश लगाये जाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी डेरापुर रविकान्त गौड़ की टीम ने हत्या के अभियोग में वांछित 01 नफर अभियुक्त व 01 नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है।

राहुल कुमार :  कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक सुनीति व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध पर अंकुश लगाये जाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी डेरापुर रविकान्त गौड़ की टीम ने हत्या के अभियोग में वांछित 01 नफर अभियुक्त व 01 नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 16.11.2022 को वादी अमन पाल पुत्र अमर सिह पाल निवासी ग्राम-जाफरपुर थाना-अमराहट जनपद कानपुर देहात द्वारा तहरीर दी गई कि मेरी बहन की हत्या उसके पति, सास व अन्य सहयोगी द्वारा कर दी गई है। तहरीर के आधार पर मु0अ0स0-416/22 धारा 302/201/120बी भादवि थाना मंगलपुर बनाम 02 नफर नामजद व अज्ञात सहयोगी पंजीकृत हुआ। विवेचना के क्रम में  दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया गया।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी मानसिक रुप से स्वस्थ नही थी जिस कारण हम लोग परेशान रहते थे इसीलिये अपनी पत्नी का गला दबाकर मार दिया उसके बाद उसकी पहचान मिटाने के उद्देश्य से उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। फिलहाल मंगलपुर पुलिस ने मृतिका की सास व उसके पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और इसके बाद उसको जेल भेज दिया इस बात का खुलासा कानपुर देहात की एसपी सुनीति ने किया।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button