निपुण भारत लक्ष्यों पर शिक्षक संकुल बैठक हुई आयोजित
मलासा के गुरुगांव न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय काशीपुर में शिक्षक संकुल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शिक्षकों के साथ निपुण भारत के लक्ष्यों को लेकर गहन चर्चा हुई

पुखरायां। मलासा के गुरुगांव न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय काशीपुर में शिक्षक संकुल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शिक्षकों के साथ निपुण भारत के लक्ष्यों को लेकर गहन चर्चा हुई। नोडल शिक्षक रजनीश सक्सेना ने बताया कि शिक्षकों को प्रशिक्षण हैंडआउट्स, प्रिंट रिच सामग्री और किड्स जैसी शैक्षणिक सामग्री का कक्षा शिक्षण में उपयोग करना चाहिए। इसके साथ ही दीक्षा, PNE, विद्या चैनल और यूट्यूब पर उपलब्ध प्रशिक्षण वीडियो का भी उपयोग करने की सलाह दी गई।
शिक्षण संकुल के धर्मेंद्र यादव ने गलतियाँ स्वीकार करने और सुधारात्मक प्रक्रियाओं पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों को भी नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए। बैठक में दैनिक छात्र उपस्थिति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय अकोढी के प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कटियार और प्राथमिक विद्यालय विजयसिंहपुर के प्रधानाध्यापक रजनीश सक्सेना को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.