मोहम्मदपुर : अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में एक 45 वर्षीय अधेड़ ने किसी मामले को लेकर मानसिक तनाव के चलते बीती रात्रि गांव के बाहर स्थित आश्रम में बरगद के पेड़ में नारियल की रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया तथा नमूने एकत्र किए वहीं सूचना पर देवीपुर चौकी प्रभारी सहित कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुखरायां, अमन यात्रा। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में एक 45 वर्षीय अधेड़ ने किसी मामले को लेकर मानसिक तनाव के चलते बीती रात्रि गांव के बाहर स्थित आश्रम में बरगद के पेड़ में नारियल की रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया तथा नमूने एकत्र किए वहीं सूचना पर देवीपुर चौकी प्रभारी सहित कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी मृतक के भाई अनिल ने बताया कि उसका भाई सुनील यादव पुत्र मिहीलाल उम्र लगभग 45 वर्ष गांव स्थित मकान में पत्नी सुनीता पुत्र पवन तथा पुत्री शालू संग रह रहा था वह ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर वह मानसिक तनाव में था रविवार की रात्रि भी वह घर पर लेटा हुआ था रात्रि में करीब 2 बजे बगैर पत्नी व बच्चों को बताए चुपचाप घर से बाहर निकल गया तथा गांव के बाहर स्थित आश्रम में बरगद के पेड़ के सहारे नारियल की रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाकर नमूने संकलित किए.
ये भी पढ़े- 72209 लाभार्थी बच्चों के अभिभावकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपए किये गये स्थानांतरित
वहीं भाई अनिल की फौती सूचना पर देवीपुर चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह चौहान तथा कोतवाल राजेश कुमार सिंह भी मय फोर्स के घटनास्थल पहुंचे तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं मृतक की पत्नी सुनीता ने बताया कि उनके पति सुनील यादव ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे अचानक मृत्यु हो जाने से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है परिवार की देखरेख करने वाला कोई नहीं बचा है वहीं मृत्यु की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया मां मिट्ठो देवी पत्नी सुनीता तथा पुत्री शालू का रो रो कर बुरा हाल था।इस बाबत कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.