नए साल पर ग्राम प्रधान उषा पाल ने दिया ग्रामीणों को तोहफा,ग्रामीणों में खुशी की लहर
नव वर्ष पर जनपद में अलग-अलग तरीके से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ झींझक विकासखंड क्षेत्र के जलिहापुर ग्राम पंचायत के मजरा भीखा पुरवा में महिला ग्राम प्रधान उषा पाल ने अनोखे ढंग से नव वर्ष की शुभकामनाएं दी.

राहुल कुमार/झींझक : नव वर्ष पर जनपद में अलग-अलग तरीके से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ झींझक विकासखंड क्षेत्र के जलिहापुर ग्राम पंचायत के मजरा भीखा पुरवा में महिला ग्राम प्रधान उषा पाल ने अनोखे ढंग से नव वर्ष की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़े- सौगात : जल्द होगी शिक्षकों की पदोन्नति
उन्होंने कहा जलिहापुर ग्राम पंचायत की जनता को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नव वर्ष पर नई सड़कों को बनवा कर तोहफा दिया है तो वहीं जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण करवाया जा रहा उन्होंने कहा जितनी जल्दी पानी की टंकी का निर्माण हो जाएगा उतनी ही जल्दी घर-घर पानी पहुंचेगा और ग्रामीणों को राहत मिलेगी। अभी हाल ही में इंटरलॉकिंग सड़क व नाली का निर्माण करवाया गया जिसको नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सजाया गया और उस पर लिखा गया हैप्पी न्यू ईयर 2023। इस दौरान ग्राम प्रधान ने महिला व पुरुषों को मिष्ठान खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.