भीषण गर्मी से राहत हेतु बांटा गया पंच स्वाद शरबत
अकबरपुर टैम्पो स्टैण्ड के पास भीषण गर्मी से राहत के लिए अलग-अलग संगठनों ने शिविर का आयोजन कर शरबत वितरण किया। राघव किराना स्टोर की ओर से लगाए गए शिविर में अनुभव अग्रवाल व ध्रुव ओमर ने भी राहगीरों को शरबत पिलाया।

पुखरायां,सुनीत श्रीवास्तव : अकबरपुर टैम्पो स्टैण्ड के पास भीषण गर्मी से राहत के लिए अलग-अलग संगठनों ने शिविर का आयोजन कर शरबत वितरण किया। राघव किराना स्टोर की ओर से लगाए गए शिविर में अनुभव अग्रवाल व ध्रुव ओमर ने भी राहगीरों को शरबत पिलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
ये भी पढ़े- लड़कियों की आबरू बेचकर अपना घर चलाने वाली एक महिला सहित तीन गिरफ्तार
प्रथम बार पांच तरह के स्वादिष्ठ रूहावाजा , आम,सन्तरा,रसना,शिकंजी आदि का सुरस का हजारो आने जाने वाले राहगीरो को वितरण किया गया। इस मौके पर अनुभव अग्रवाल,अमित मिश्रा, ध्रुव ओमर, विवेक मिश्रा,कन्हैया गुप्ता ,रवि मामा,शानू वर्मा, सृजन बंसल,रजत ओमर ,संजय गुप्ता,अमित गुप्ता,किशोर गुप्ता,अनुराग ओमर ,सुमित गुप्ता,सुजीत सचान,पवन गुप्ता,आशीष गुप्ता ,प्रांजुल सचान, अमित गुप्ता, पिंकू, ईशु ओमर,गुरतेज सरदार ,श्याम बाबा,रामकृष्ण गोस्वामी,पप्पू शुक्ल ,अतुल पाण्डेय,विवेक शुक्ल,राम मोहन मिश्रा,सत्यम पंडिंत आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.