कानपुर देहात

जिलाधिकारी जेपी सिंह एवं सीडीओ सौम्या ने आजादी के अमृत महोत्सव का हरी झंडी दिखा स्कूली बच्चों की साइकिल रैली की रवाना

 यह महोत्सव 13 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023  रहेगा जारी शहीद स्थल से लेकर स्वतंत्रता सेनानियों के घर तक बच्चों को मिलेगी नई प्रेरणा

कानपुर देहात,अमन यात्रा :  जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर से डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं सीडीओ सौम्या पाण्डेय ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आजादी की अमृत महोत्सव जो  शासन के निर्देशन मे 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023  तक चलते वाले महोत्सव का हरी झंडी दिखा कर स्कूली बच्चों की साइकिल रैली का शुभारंभ किया, जो अकबरपुर के गांधी पार्क मे सम्पन्न हुई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, उपजिलाधिकारी अकबरपुर राजीव राज, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द द्विवेदी, डीपीआरओ अजय कुमार सिंह, क्रीडा अधिकारी केएस चौहान आदि अधिकारियों सहित कई स्कूलो के बच्चों ने इस रैली मे सिरकत की।
इस मौके पर *मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता के दौरान भारत के कई सपूतों ने अपनी बलदानी आज हम उनके बलिदान को भूल रहे उनकी यादें हमारे बीच रहे जिससे भारत की आजादी के लिये सपूतों को नमन करे* जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों को बताया गया कि महात्मा गांधी जी ने स्वतंत्रता को लेकर जो संघर्ष किया है उसी दौरान 12 मार्च 1930 को नमक आन्दोलन सुरू किया था वही नमन हर गरीब अमीर की थाली मे परोशा जा रहा है ।वही उनके साथ साथ अन्य कई सपूतों ने भी स्वत्रंत्रता को लेकर अपने प्राणो को हस्ते हस्ते न्योछावर किया जिनका नाम इतिहास के पन्नो मे दर्ज है इस क्रम मे जनपद मे भी कई स्थल ऐसे है जिन्हें देखकर वह दिन याद आते है इस अमृत महोत्सव के जरिए  बच्चों  को विस्तृत जानकारी मिलेगी।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button