कम्पोजिट स्कूल सिहुरा के बच्चों ने ब्लाक स्तरीय खो खो में लहराया परचम
राजपुर विकास खण्ड के संविलियन विद्यालय नन्दना में आयोजित ब्लाक स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में कम्पोजिट स्कूल सिहुरा के प्राथमिक स्तर के बालकों ने महमूदपुर न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जटियापुर को फाइनल में हराकर ब्लाक में प्रथम स्थान पाया।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। राजपुर विकास खण्ड के संविलियन विद्यालय नन्दना में आयोजित ब्लाक स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में कम्पोजिट स्कूल सिहुरा के प्राथमिक स्तर के बालकों ने महमूदपुर न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जटियापुर को फाइनल में हराकर ब्लाक में प्रथम स्थान पाया। इसी तरह बालिका वर्ग में कम्पोजिट स्कूल सिहुरा की बालिकाओं ने महमूदपुर न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय डेराडढी को फाइनल में हराकर ब्लाक में प्रथम स्थान पाया। इससे पहले बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि देवेन्द्र स्वरूप ने दौड को हरी झंडी दिखाकर किया।
खोजाफूल न्याय पंचायत के नोडल संकुल फरहान अहमद ने बताया कि खोजाफूल न्याय पंचायत के कम्पोजिट स्कूल सिहुरा के बालक व बालिकाओं ने खो खो में पहले व दूसरे राउण्ड में बालकों ने कांधी राजपुर महमूदपुर को व बालिकाओं ने कांधी व महमूदपुर के साथ खेल का उम्दा प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो खो में फाइनल में जटियापुर को हराकर सिहुरा ने जीत दर्ज की। विजेता दोनों टीमें जिला स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
बाल क्रीडा प्रतियोगिता का समापन करते हुए विशिष्ट अतिथि प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर संजय कुमार ने समस्त विजेताओं को शुभकामनाए देते हुए कहा कि खेल बच्चों के जीवन में विशेष महत्व रखता है इससे उनका शारीरिक एंव मानसिक विकास होता है। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को उपहार व प्रमाण पत्र वितरित किये। कम्पोजिट स्कूल सिहुरा के बच्चों को विद्यालय प्रधानाध्यापिका शैलजा त्रिवेदी के अलावा शमीम खां रामसजीवन,नीलम कृपाल सिंह सहित अन्य लोगो ने जीतने पर शुभकामनाएं दी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.