प्लास्टिक मुक्त भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 ‘‘रेस‘‘ अभियान का चेयरमैन व एसडीएम ने किया शुभारंभ
प्लास्टिक मुक्त भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 महाशपथ कार्यक्रम पुखरायां नगर पालिका में चेयरमैन सत्य प्रकाश संखवार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

पुखरायां,अमन यात्रा : प्लास्टिक मुक्त भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 महाशपथ कार्यक्रम पुखरायां नगर पालिका में चेयरमैन सत्य प्रकाश संखवार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबन्ध करने हेतु कार्यक्रम में शपथ दिलाई, चेयरमैन संखवार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 ‘‘रेस‘‘ अभियान को पुखरायां में सफल बनाना है, यह कार्यक्रम 29 जून से 3 जुलाई तक चलाया जायेगा, इस दौरान विभिन्न गतिविधियां संचालित की जायेगी, उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थल, बस अड्डे, बाजार, मॅण्डी, रेलवे लाईन व रेलवे स्टेशन, कार्यालय परिसरों, शैक्षिक संस्थानों के परिसरों, खाली पड़ी भूमि, घाट एवं नदी-नालों के किनारें इत्यादि स्थलों पर व्यापक जन सहयोग एवं राजकीय संसाधनों की सहायता से प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रित कराते हुए उसे ब्राण्ड ओनर्स एवं री-साईक्लर्स के माध्यम से निस्तारित किया जायेगा। एसडीएम अजय रॉय ने सभी से कहा कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाये, जिससे कि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके। एसडीएम ने कहा कि पुखरायां नगर पालिका में गौ-ग्रास योजना संचालित की गयी है, इस योजना के माध्यम से प्रत्येक घर से गऊ माता के लिए रोटी एवं खाद्य पदार्थ एकत्र कर गौशालाओं में पहुंची जाती है, उन्होंने इस योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता करने की अपील की है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.