फसल का बीमा कराये जाने हेतु अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते हुए किसानों को किया जाए जागरूक : सीडीओ सौम्या
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा जनपद में प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानो को रबी 2022-23 सत्र अन्तर्गत अपनी फसल का बीमा कराने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से सी0एस0सी0 (जन सेवा केन्द्र) के संचालको द्वारा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर विकास भवन से रवाना किया गया।

- सीडीओ सौम्या ने प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानो को रबी 2022-23 सत्र अन्तर्गत अपनी फसल का बीमा कराने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
अमन यात्रा,कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा जनपद में प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानो को रबी 2022-23 सत्र अन्तर्गत अपनी फसल का बीमा कराने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से सी0एस0सी0 (जन सेवा केन्द्र) के संचालको द्वारा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर विकास भवन से रवाना किया गया।
ये भी पढ़े- प्रसंस्कृत मूंगफली दाना निर्यात से देश की पहचान व उपयोगिता बाहर भी सिद्ध होगी : राज्यमंत्री
उप कृषि निदेशक, कानपुर देहात मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि जिन कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड नही बना है ऐसे कृषक आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी, बुबाई प्रमाण पत्र व कृषक का मोबाइल नं0 देकर जन सेवा केन्द्र के माध्यम से अधिसूचित फसलों का बीमा करा सकते है। रबी में बीमा हेतु कृषक प्रीमियम 1.5 प्रतिशत निर्धारित है, इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का अन्य शुल्क जन सेवा केन्द्र को नही देना है। प्रत्येक बीमा पॉलिसी पर सी0एस0सी0 केन्द्रों को भारत सरकार द्वारा 32.00 रूपये मानदेय के रूप में प्रदान किये जाते है।
ये भी पढ़े- तलाशे जाएंगे उत्कृष्ट कहानीकार शिक्षक
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक से कहा गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों को जागरूक करते हुए दिलाया जाए ताकि उन्हें हर तरह का लाभ मिल सके एवं कृषि के क्षेत्र में किसान बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सके।कार्यक्रम में विनोद कुमार यादव उप कृषि निदेशक एवं डॉ0 उमेश कुमार गुप्ता जिला कृषि अधिकारी द्वारा उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.