करीब 10 वर्ष से अधिक समय से बन्द प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को पुनः, शुभारंभ किया गया
धाता कस्बे के मे बनी आर्दश प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करीब 10 वर्ष से अधिक समय से बन्द को पुनः, शुभारंभ किया गया गरीबो को अब नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होगी

अमन यात्रा, धाता।धाता कस्बे के मे बनी आर्दश प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करीब 10 वर्ष से अधिक समय से बन्द को पुनः, शुभारंभ किया गया गरीबो को अब नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होगी धाता के दीपनारायण तिराहे पर बनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कस्बे से दो किलोमीटर बनी सीएचससी में मर्ज करने के कारण साधन अभाव के चलते लोग प्राइवेट अस्पतालों में दिखाने को मजबूर थे 10 वर्ष से अधिक समय से बन्द पड़ी स्वागत केन्द्र में गन्दगी व भवन नष्ट होने लगे थे क्षेत्रीय जनता इसे पुनः चालू कराने की मांग लगातार कर रही थी समाज सेवी राममूरत सिंह व सूरज सिंह के जीणोद्धार व प्रयास करने पर क्षेत्रीय विधायक के हस्तक्षेप से अधिकारियों ने पुनः ओ पी डी चलाने की अनुमति प्रदान कर दी जिसका शुभारंभ आज कृष्णा पासवान के द्वारा पूजन के साथ किया गया विधायक ने कहा इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सीएससी में विलय के चलते इसे बन्द कर दिया गया था परन्तु जब सामाज सेवी सूरज सिंह ने प्रयास किया तो सीएम ओ से कह कर इसकी मंजूरी दिलायी अब जो लोग बस टेम्पो आदि से आकर सीयच सी तक नहीं जा पाते थे आसानी से इलाज करा ,सकेगे इस मौके पर आदित्य राज, सी यच सी प्रभारी डआ0 राजीव जायसवाल राजेन्द्र गर्ग, बिहारी लाल केसरवानी,जिला पंचायत सदस्य डाक्टर बाबूलाल, सुनील कुमार सिंह, रिजवान अहमद, नरेंद्र सिंह, बाबूलाल गुप्ता बृजेन्द्र सिंह आदि लोगों के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.