कस्बे में रही योग दिवस की धूम
अष्टम विश्व योग दिवस पर प्रशासन की पहल से जगह-जगह शिक्षण संस्थानों सहित सरकारी कार्यालयों व तहसील में सैकड़ों लोगों ने भागीदारी कर योग कुशल प्रशिक्षकों से सीखा।

अतर्रा/बांदा। अष्टम विश्व योग दिवस पर प्रशासन की पहल से जगह-जगह शिक्षण संस्थानों सहित सरकारी कार्यालयों व तहसील में सैकड़ों लोगों ने भागीदारी कर योग कुशल प्रशिक्षकों से सीखा। उप जिलाधिकारी लाल सिंह यादव ने कहा कि योग से मनुष्य का शरीर को व मानसिक विकास होता है साथी जीवन को निरोगी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है योग।
मंगलवार को विश्व योग दिवस पर प्रशासन योग के प्रति लोगों को जोड़ने को लेकर भागीरथी प्रयास करता दिखा एक और जहां शिक्षण संस्थानों में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने योग के महत्व को जानते हुए योग किया वही सरकारी कार्यालयों में भी सुबह से ही योग के शिविर में सैकड़ों लोगों की भागीदारी दिखी कस्बे में तहसील कार्यालय में उप जिलाधिकारी लाल सिंह यादव की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भागीदारी की उप जिलाधिकारी श्री सिंह ने योग दिवस पर योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाता है योग तहसीलदार विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आज आधुनिक समय में लोगों में बढ़ रही तेजी से शुगर ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां योग के द्वारा हम निजात पा सकते हैं इस दौरान अधिवक्ता दिलदार वर्मा विनय मिश्रा सहित नायब तहसीलदार सैकड़ों लोग मौजूद रहे इसी प्रकार थाना परिसर में कोतवाल अनूप कुमार दुबे की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुशल प्रशिक्षकों द्वारा पुलिस को योग सिखाया गया इसी प्रकार हिंदू इंटर कॉलेज में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नगर अध्यक्ष वेद निराला महामंत्री रमेश शर्मा मंजू चोरिया चुन्नू राम सैनी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसके साथ ही अतर्रा डिग्री कॉलेज में, कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा आश्रम में, राजकीय कृषि फार्म, सरस्वती इंटर कॉलेज, सहित जगह-जगह योग दिवस पर आयोजन कर लोगों को योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए योग का प्रशिक्षण दिया योग प्रशिक्षकों ने जगह-जगह योग के शीर्षासन तथा पद्म मयूरासन , भुजंगासन पवन मुक्ताशन, ताडाशन शवासन, भ्रामरी, अनुलोम सहित विभिन्न आसनों का प्रशिक्षण दिया नगर के ब्रह्म विज्ञान इंटर कॉलेज में भी कुशल प्रशिक्षण दिया गया जहां प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने प्राणायाम को जीवन में अति उपयोगी बताया तथा कहा कि इससे आरोग्यता प्राप्त होती है, विश्व योग दिवस पर प्रशासन पूरी तरह से लोगों को योग से जोड़ने के लिए भागीरथी प्रयास में 1 दिन पहले से ही जुटा रहा उप जिलाधिकारी श्री यादव व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामसिंह ने जगह-जगह योग शिविर की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त कर लोगों को योग से जुड़ने का आवाहन करते दिखे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.