कानपुर
कानपुर के कुली बाजार हादसे से केडीए नहीं ले रह सबक, सुविधा शुल्क लेकर खरीद रहे लोगों की जिंदगी
बिना मानकों के शहर में खोदे जा रहे बेसमेंट जीटी रोड समेत कई जगह नहीं बनायी जा रही रिटर्निंग वॉल। पार्किंग की जगह शहर में बन गए फ्लैट व स्टोर रूम फायर ब्रिगेड की सुविधा भी तमाम में नहीं खतरनाक। अभियंताओं पर कार्रवाई की जाए तभी अवैध निर्माण रुकेंगे।
