भीषण गर्मी को देखते हुए समाजसेवियों से वितरित किया रूहआफजा युक्त ठंडा शरबत,राहगीरों ने ली राहत की सांस
कानपुर देहात में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के लिए मंगलवार को पुखरायां कस्बे के मोहल्ला दीनदयाल नगर में समाजसेवी नीरज सचान व रविराज सिंह पटेल ने स्टाल लगाकर लोगों को शरबत वितरित किया।इस दौरान शरबत पीकर लोगों ने राहत की सांस ली

पुखरायां। कानपुर देहात में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के लिए मंगलवार को पुखरायां कस्बे के मोहल्ला दीनदयाल नगर में समाजसेवी नीरज सचान व रविराज सिंह पटेल ने स्टाल लगाकर लोगों को शरबत वितरित किया।इस दौरान शरबत पीकर लोगों ने राहत की सांस ली।बताते चलें कि कानपुर देहात समेत समूचा उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है।शासन की तरफ से भी भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को अति आवश्यक कार्यों को छोड़कर घर से बाहर न निकलने की एडवाइजरी जारी की गई है।इस बीच कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे से एक राहत भरी खबर आई है।
यहां दीनदयाल नगर में समाजसेवी नीरज सचान एवं रविराज सिंह पटेल ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए स्टॉल लगाकर रुहाफजा युक्त ठंडा शरबत वितरित किया।इस दौरान ठंडा शरबत पीकर लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली।समाजसेवी नीरज सचान ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है।इसलिए हम सभी को मानव सेवा अवश्य ही करना चाहिए।इस मौके पर पवन सचान उर्फ बाबा,आशीष कुमार,राहुल कुमार,सचिन सचान,सोहित कुमार,आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.