टेक/ऑटो

YouTube पर बदलने वाला है वीडियो देखने का अहसास

एंड्रॉयड यूजर्स अब 2160 पिक्सल या 4K में यू-ट्यूब वीडियो स्ट्रीम कर सकेंगे. एंड्रॉयड यूजर फिलहाल 1080 पिक्सल में ही वीडियो स्ट्रीम करते हैं. अब यू-ट्यूब ने 4K सपोर्ट को रोल आउट किया है.

गूगल, एंड्रॉयड डिवाइस के लिए YouTube में एक नया स्ट्रीमिंग ऑप्शन एड कर रहा है. XDADevelopers के अनुसार, कंपनी ने सर्वर-साइड अपडेट के माध्यम से नए स्ट्रीमिंग विकल्प को इनेबल किया था. इसका मतलब है कि जिन फोन्स में 1080 पिक्सल या 720o का सपोर्ट है, वे अब 4K और एचडीआर तक के हाई रिजॉल्यूशन में वीडियो देख सकते हैं.

नया स्ट्रीमिंग ऑप्शन ऐप के कई वर्जन में आ रहा नजर
रेडिट यूजर Liskowskyy ने 2160 पिक्सल स्ट्रीमिंग ऑप्शन के साथ यूट्यूब ऐप पर स्ट्रीमिंग का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है. नया वीडियो रिजॉल्यूशन एंड्रॉयड पर यूट्यूब ऐप के विभिन्न वर्जन में देखा गया था. एक दूसरे यूजर के अनुसार, इससे इमेज 1080 या 720 पिक्सल स्क्रीन पर एक छोटे रिजॉल्यूशन के साथ दिखेगी. हालांकि छोटी फोन स्क्रीन पर अंतर बताना बहुत मुश्किल है. उन्होंने यह भी कहा कि वह नए स्ट्रीमिंग ऑप्शन को बजट फोन पर भी देख सकते हैं.

4K वीडियो स्ट्रीम के लिए बेहतर इंटरनेट जरूरी
इससे लगता है यूट्यूब ने स्क्रीन रिजॉल्यूशन की परवाह किए बिना नए स्ट्रीमिंग ऑप्शन को रोल आउट किया है. उदाहरण के लिए यदि आपके फोन में 1080 पिक्सल स्क्रीन है तो आपको केवल 1080 पिक्सल में वीडियो मिलेंगे. यदि आप एक हाई रिजॉल्यूशन सलेक्ट करते हैं तो इमेज बेटर और शार्पर हो जाएंगी. गूगल पिक्सल डिवाइस Pixel 4a और Pixel 5 सहित 1080 पिक्सल डिस्प्ले के साथ आते हैं लेकिन अब वे 4K वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके साथ ही 4K में वीडियो देखने के लिए यूजर को एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन जरूरत होगी.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button