उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

बनीपारा में लालजी शुक्ला के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

विकास कराने का मन और इरादे लेकर आपके बीच आया हूं। जनता का सेवक हूं, कभी भाई तो कभी बेटे के रूप में आपके बीच रहूंगा।

अमन यात्रा कानपुर देहात : विकास कराने का मन और इरादे लेकर आपके बीच आया हूं। जनता का सेवक हूं, कभी भाई तो कभी बेटे के रूप में आपके बीच रहूंगा। सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र की जनता का समर्थन जिस तरह मिल रहा हैं, उससे जीत को और बड़ी करने के प्रयास में लगा हूं। विश्वास दिलाता हूं, पूरे पांच साल आपके बीच में रहकर सभी के सुख दुख में शामिल होकर क्षेत्र का भरपूर विकास कराऊंगा।
शुक्रवार को सिकंदरा विधनसभा क्षेत्र के बनीपारा में कार्यालय उद्घाटन के दौरान बसपा प्रत्याशी लालजी शुक्ला के समर्थन में उमड़े जनसैलाब काे संबाेधित करते हुए उन्होंने यह बातें कहीं। कार्यालय उद्घाटन के दौरान लालजी शुक्ला ने वहां उमड़े अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए दो बातें स्पष्ट कीं, कहाकि अब तक जो भी जनप्रतनिधि यहां रहें हैं, वह उनकी तरह कोई काम नहीं करेंगे, जिससे आप सभी सम्मानितजनों की नाराजगी का सामना करना पड़े।
आपके एक फोन पर उपलब्ध रहूंगा और हर छोटी बड़ी समस्या का सामाधान प्राथमिकता के आधार पर कराऊंगा। क्षेत्र के विकास के लिए विधानसभा में आवाज उठाई जाएगी और समाज के सबसे कमजोर तबके तक सरकारी सहायता पहुंचाने का काम करेंगे। इससे पहले बनीपारा जिनई में सम्मानित राजू पांडेय और बसपा प्रत्याशी लालजी शुक्ला ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घााटन किया। इसके बाद सभी के साथ उन्होंने बनीपारा महाराज समेत दर्जन भर गांवों का भ्रमण किया। वहीं पूर्व मंत्री रामजी शुक्ला ने कहाकि उन्होंने व उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति ने राजनीति कभी लाभ के लिए नहीं की है, वह समाजसेवा को प्राथमिकता देते हैं। समाजसेवा के लिए ही राजनीति में कदम रखा, जिससे हर किसी की मजबूती से आवाज उठा सकें।
वहीं जिला पंचायत सदस्य बउआ त्रिवेदी ने कहाकि सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुए वह बसपा सरकार में 2007 से 2012 के बीच में हुए। उन्होंने भाजपा पर तंज कसा कि वर्तमान जो जनप्रतिनिधि हैं वह तो जीतने के बाद गायब ही हो गए थे, जनता से उनका कोई सरोकार नहीं रहा। इसलिए इस बार ऐसा जनप्रतिनिधि चुनें जो आपके बीच हमेशा रहे, आपकी एक पुकार पर चला अाए। उनके साथ विस अध्यक्ष रामशरण वर्मा , सेक्टर प्रभारी लाल मोहम्मद , मनोज शंखवार , सेक्टर अध्यक्ष विनय गौतम , कमलेश शुक्ला , राजकिशोर , श्यामू मिश्रा , महेश शुक्ला , अरविंद मिश्रा , प्रणाम सिंह गौतम , लालजी प्रजापति , पूर्व प्रधान मदन मोहन मिश्रा , सुभाष पाल , जिला सचिव मोनू खां , रमाकांत तिवारी , नन्हे राठौर , अशोक सविता , राजेश खन्ना , साधु गोश्वामी , विवेक तिवारी , सुनील तिवारी , अवधेश तिवारी , ओमप्रकाश तिवारी , रमाशंकर मिश्रा , नारायण दुबे , गोपाल तिवारी , भोलू, रामबिहारी त्रिपाठी , अंकित तिवरी , उत्कर्ष तिवारी मौजूद रहे।
लालजी शुक्ला की धर्मपत्नी रजनी शुक्ला ने मांगे वोट –
शिक्षा पर रहेगा विशेष जोर-
लालजी शुक्ला ने कहाकि सिकंदरा में जनसंपर्क के दौरान पाया कि यह क्षेत्र आज भी शिक्षा के मामले पिछड़ा हुआ है। कई परिवारों से बातचीत में पता चला कि महंगाई के इस दौर में अच्छी शिक्षा दिलाने में परेशानियां आती हैं। इस पर लालजी शुक्ला ने कहाकि उन्होंने संकल्प लिया है कि वह क्षेत्र में एक ऐसा स्कूल बनवाएंगे, जिसमें बेहतर और निश्शुल्क और कम फीस में बच्चों को शिक्षा मिल सके। कहाकि इसके लिए अगर शासन से मदद न भी मिली तो वह अपने प्रयासों से यह काम करेंगे।
प्राथमिकता में होंगी किसानों की समस्याएं-
बसपा प्रत्याशी लालजी शुक्ला ने कहा कि वह भी किसान परिवार से है। उन्हें किसानों की समस्याओं को अच्छे से आभास है। आज के समय किसान छुट्टा जानवर से परेशान है। किसानों को छुट्टा जानवर की समस्या से निजात दिलाने के लिए वह हर स्तर पर प्रयास करेंगे। किसानों की समस्या उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button