
Sapna Chaudhary- ‘बिग बॉस 11’ में आकर सपना चौधरी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. जब सपना को ‘बिग बॉस’ के घर में से इविक्ट किया गया था तब सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ था.
Asim Riaz – ‘बिग बॉस 13’ में असीम रियाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. जब ‘बिग बॉस’ का खिताब सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता उसके बाद असीम के फैंस काफी नाराज़ हुए थे. फैंस ने शो के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली थी.
Hina Khan- ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन की स्टार कंटेस्टेंट हिना खान के फैंस को लगा कि इस बार वही ये सीजन जीतेंगी. लेकिन बाजी शिल्पा शिंदे ने मार ली थी.
Sunny Leone- सनी ने ‘बिग बॉस 9’ में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी. इस शो में रहकर सनी दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह से कामयाब हो गई थीं. उस साल सनी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने हस्ति बन गई थीं.
Mandana Karimi- मंदाना करीमी ‘बिग बॉस 9’ में दिखाई दी थीं. मंदाना उस सीजन की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. हालांकि वो ‘बिग बॉस’ का खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी थीं.
Rashami Desai- ‘बिग बॉस 13’ की रनरअप रश्मि देसाई ने फैंस का दिल जीता. रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला की नोक-झोंक दर्शकों को काफी पसंद आती थी.
Kishwar Merchant- किश्वर मर्चेंट ‘बिग बॉस 9’ में नजर आईं थीं. मजबूत खिलाड़ी होने के बाद भी किश्वर फिनाले हार गई थीं.
Dolly Bindra- अपने गुस्से की वजह से डॉली बिंद्रा ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. उस वक्त लग रहा था जैसे डॉली ही विनर बनेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.