उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

आम जनता के नवप्रवर्तकों की प्रदर्शनी 30 मार्च को-जिला विज्ञान क्लब

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, कानपुर देहात के तत्वाधान में 30 मार्च 2024 को असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन जिलाधिकारी आलोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अचल कुमार मिश्र के निर्देशन में पीसीएसबी इंटर कॉलेज भुगनियांपुर (निकट जिला कारागार) में प्रातः 10:00 बजे से किया जा रहा है

अमन यात्रा ब्यूरो। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, कानपुर देहात के तत्वाधान में 30 मार्च 2024 को असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन जिलाधिकारी आलोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अचल कुमार मिश्र के निर्देशन में पीसीएसबी इंटर कॉलेज भुगनियांपुर (निकट जिला कारागार) में प्रातः 10:00 बजे से किया जा रहा है । जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब कानपुर देहात धर्मेश द्विवेदी ने बताया कि इस नवप्रवर्तन प्रदर्शनी में असंगठित क्षेत्र के किसान, शिल्पकार, कारीगर, मजदूर, मिस्त्री, ऐसे जन सामान्य व्यक्ति जिन्होंने कोई डिग्री प्राप्त न की हो, उन्हें अपने नवप्रवर्तन के क्षेत्र में किए गए कार्य/मॉडल को प्रदर्शित करना है । इस नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का क्षेत्र जुगाड़ द्वारा तैयार यंत्र, मशीन, परिवहन के साधन, घरेलू उपयोग के समान, जैव विविधता सृजनात्मक उपयोग, पौधों की प्रजातियां, पशुओं एवं मानव के लिए हर्बल औषधि, जड़ी बूटी, ऊर्जा उत्पादन या संरक्षण के लिए उपकरण, गांव तथा शहर में जीवन संघर्ष के दौरान उपजी तरकीबें, ऐसे सृजनात्मक विचार जिनको व्यवहार में लाया जाना संभव हो ।

उन्होंने जनपद की आम जनता के असंगठित क्षेत्र के जनमानस से अपील की है कि यदि उन्होंने इन क्षेत्रों में मौलिक आविष्कार अथवा खोज की हो, वे सभी रजिस्ट्रेशन हेतु अपना नाम, पिता /पति का नाम, मोबाइल नंबर एवं पता व्हाट्सएप नंबर 9451716135 पर भेज दें । जिससे कि वे सभी 30 मार्च 2024 को नवप्रवर्तन प्रदर्शनी में प्रतिभाग करके पुरस्कृत हो सकें । उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नव प्रवर्तक को ₹8000, द्वितीय स्थान पर ₹5000, तृतीय स्थान पर ₹3000, एवं ₹2000 के पांच सांत्वना पुरस्कार व स्मृति चिन्ह जिला विज्ञान क्लब कानपुर देहात की ओर से प्रदान किए जाएंगे । इसके साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे ।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading