कानपुर देहात में लूटपाट के बाद वृद्ध महिला की हत्या,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
कानपुर देहात से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।यहां पर रविवार को एक 85 वर्षीय वृद्ध महिला का चारपाई पर खून से लतपथ शव मिला है।आशंका जाहिर की जा रही है कि लूटपाट के बाद वृद्ध महिला की हत्या की गई है।घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई

पुखरायां।कानपुर देहात से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।यहां पर रविवार को एक 85 वर्षीय वृद्ध महिला का चारपाई पर खून से लतपथ शव मिला है।आशंका जाहिर की जा रही है कि लूटपाट के बाद वृद्ध महिला की हत्या की गई है।घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा छानबीन कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।पुलिस घटनाक्रम के हर पहलू पर जांच पड़ताल करने में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव का है।यहां पर सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव के जयवीर सिंह कटियार पुत्र स्वर्गीय अशर्फीलाल कटियार के घर में उनकी 85 वर्षीय वृद्ध मां रामकली का शव आंगन में चारपाई पर पड़ा हुआ है और उनके शरीर पर चोट के निशान हैं।
उनके मुंह में खून से सना हुआ कपड़ा ठूंसा हुआ था और चेहरे पर कान,नाक के पास खून लगा हुआ था।घर का सामान भी अस्त व्यस्त पड़ा था।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्र कराए गए।परिजनों ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि जयवीर कटियार अपनी बेटी चांदनी कटियार का नीट की परीक्षा दिलाने के लिए बनारस गए हुए हैं।जिसका फायदा उठाकर बदमाशों द्वारा पहले तो लूटपाट की गई।जब मां रामकली ने इसका विरोध किया तो मुंह में कपड़ा ठूंस उनकी हत्या कर दी गई।उनके पास घर में लगे तालों की चाभी भी बदमाश अपने साथ ले गए।घर में सैफ का ताला टूटा हुआ था व सारा सामान इधर उधर बिखरा था।
परिजनों द्वारा अनुमान लगाया गया कि वृद्ध रामकली के पास सोने चांदी के जेवरात थे और पांच वर्ष पूर्व गुजर गई उनकी बहू के जेवरात भी थे।जिसे बदमाश अपने साथ ले गए।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटनाक्रम के हर एंगल पर जांच की जा रही है।जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.