श्री कामतानाथ विप्र संगठन की 67 वीं साप्ताहिक बैठक कल
श्री कामतानाथ विप्र संगठन के संस्थापक उमेश त्रिवेदी ने बताया कि नियमित रूप से साप्ताहिक संपन्न होने वाली बैठक 19 फरवरी को ग्राम पंचायत पुल अंदर विकासखंड मलासा में आयोजित की जा रही है।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। श्री कामतानाथ विप्र संगठन के संस्थापक उमेश त्रिवेदी ने बताया कि नियमित रूप से साप्ताहिक संपन्न होने वाली बैठक 19 फरवरी को ग्राम पंचायत पुल अंदर विकासखंड मलासा में आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैठकों के माध्यम से ब्राह्मणों में जागरूकता एवं नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने का संदेश दिया जाता है और इसीलिए कार्यक्रम में अधिक से अधिक विप्र लोगों को पहुंचने की अपील की गई है।
ये भी पढ़े- कैबिनेट मन्त्री ने मेडिकल स्टोर का किया शुभारम्भ
बैठक स्थल पर आसान पहुंच बनाने के लिए पंकज त्रिपाठी एवं दुर्गा प्रसाद तिवारी के मोबाइल नंबर दिए गए हैं जो क्रमश:9936104040 और 9956822085 हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.