जिलाधिकारी ने निर्मणाधीन वृहद गौ आश्रय स्थल अन्ने प्रथम एवं द्वितीय का किया स्थलीय निरीक्षण, शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा मैथा तहसील अंतर्गत निर्मणाधीन वृहद गौ आश्रय स्थल अन्ने प्रथम एवं द्वितीय का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था यू0पी0 सी0एल0डी0एफ0 द्वारा वृहद गौशाला के निर्माण कार्य में शिथिलता पर नाराजगी जताई और मानक के अनुरूप कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित को दिए। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता पर भी रोष व्यक्त किया तथा निर्माण सामग्री का सैंपल मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को एकत्र करने के निर्देश दिए

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा मैथा तहसील अंतर्गत निर्मणाधीन वृहद गौ आश्रय स्थल अन्ने प्रथम एवं द्वितीय का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था यू0पी0 सी0एल0डी0एफ0 द्वारा वृहद गौशाला के निर्माण कार्य में शिथिलता पर नाराजगी जताई और मानक के अनुरूप कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित को दिए। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता पर भी रोष व्यक्त किया तथा निर्माण सामग्री का सैंपल मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को एकत्र करने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा सैंपल एकत्र भी किया गया।
उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थल में सभी आवश्यक सुविधाएं निर्धारित स्थानों पर बनाई जाए, जिससे आने वाले समय में पशुओं को आश्रय स्थल में संरक्षित कर उनका भरणपोषण सुचारू रूप से किया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के अन्य गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित पशुओं हेतु भूसा, चारा, चूनी, चोकर आदि के संबंध में जानकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी गौ आश्रय स्थलों में ताजे पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुबोध कुमार, उप जिला अधिकारी मैथा जितेंद्र कटियार तथा संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.