डीएम की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय बैठक व प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोविड-19 के समय किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए तथा किसी के दबाव मे भी वैक्सीनेशन का कार्य न किया जाए इसकी सभी जानकारी रखें।

कानपुर देहात,अमन यात्रा। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में इको पार्क माती सामुदायिक भवन में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय बैठक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को आगामी 11 जनवरी 2021 को ड्राई रन को देखते हुए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण किए जाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया । वही टीकाकरण प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ• एम•के• जतारिया द्वारा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को ड्राई रन टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी गई तथा जिलाधिकारी ने कोविड-19 टीकाकरण प्रशिक्षण के तहत विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्य किया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए तथा सभी ए एन एम, आशा व पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षण लिया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोविड-19 के समय किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए तथा किसी के दबाव मे भी वैक्सीनेशन का कार्य न किया जाए इसकी सभी जानकारी रखें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने भी विस्तार से संबोधित किया प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डॉ राजेश कटियार, अपर सीएमओ डॉक्टर बी पी सिंह, एसडीएम सिकंदरा आरसी यादव, एसडीएम सदर राजीव राज आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.