संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया साफ- सफाई अभियान
शासन के निर्देशों एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 15 जुलाई 2023 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव, नालियों की साफ सफाई, पंपलेट वितरण एवं चस्पा करने आदि का कार्य किया गया।

- लोगों को संचारी रोगों के प्रति किया गया जागरूक
अमन यात्रा, कानपुर देहात। शासन के निर्देशों एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 15 जुलाई 2023 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव, नालियों की साफ सफाई, पंपलेट वितरण एवं चस्पा करने आदि का कार्य किया गया।
जिसके अंतर्गत आज शनिवार को डेरापुर क्षेत्र में साफ सफाई का अभियान चलाया गया तथा नालियों में दवा का छिड़काव किया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत रनिया में एंटी लारवा का छिड़काव कर्मचारियों द्वारा किया गया। इसी के तहत मैथा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम मांडा में कृषि विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत पीपीओ राम नरेश पाल व असिस्टेंट प्रोफेसर कुलदीप यादव द्वारा किसानों को चूहा एवं छछूंदर से होने वाले रोगों एवं बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। नगर पंचायत रूरा में नालियों में एंटी लारवा का छिड़काव किया गया। वही डेरापुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर, मोजपुर, कुढा़वल व लडुआपुर मे सूकर पालकों को संचारी रोगों व उनकी रोकथाम तथा साफ सफाई की जानकारी डॉक्टर विश्वजीत सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डेरापुर द्वारा दी गई। वही नगर पंचायत सिकंदरा द्वारा भी नगर में नालियों की साफ-सफाई एवं दवा का छिड़काव किया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.