किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए वहां आवागमन की अच्छी सुविधा आवश्यक है : मुलायम सिंह यादव
वाहन व्यवस्था मानव की तरक्की का रास्ता खोलते हैं किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए आवागमन की जितनी अच्छी सुविधा होती है उस क्षेत्र की उतनी जल्दी तरक्की होती है.

- जिला बार एसोसिएशन ने सीएनजी बसों के संचालन हेतु सौंपा ज्ञापन
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : वाहन व्यवस्था मानव की तरक्की का रास्ता खोलते हैं किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए आवागमन की जितनी अच्छी सुविधा होती है उस क्षेत्र की उतनी जल्दी तरक्की होती है. उक्त विचार मुलायम सिंह यादव एडवोकेट पूर्व महामंत्री जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा को जनपद न्यायालय कानपुर देहात तक चलाने के लिए ज्ञापन डी .बी .सिंह प्रबंधक इलेक्ट्रिकल बस सेवा कानपुर को देते वक्त कहीं ,उन्होंने कहा कि देश इक्कीसवीं सदी में गुजर रहा है यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज की यात्रा कराने की सोचते हैं और जनपद न्यायालय कानपुर देहात वाहन के नाम पर टेंम्पो, ठेला, ट्रैक्टर ,जुगाड़ गाड़ी से जुगाड़ करके जनमानस आते जाते हैं.
ये भी पढ़े- अधिकारियों की नजर में बेसिक शिक्षक हैं मल्टीटास्किंग टूल
ज्ञापन में मांग की गई कि ई .बस सेवा कानपुर नगर से जनपद न्यायालय ,मुख्यालय ,चिकित्सालय ,विद्यालय ,तहसील ,पुलिस लाइन आदि से होते हुए बसों का संचालन किया जाए, तथा माती से कस्बा पुखरायां ,भोगनीपुर ,राजपुर ,सिकंदरा ,रूरा ,झींझक ,चौबेपुर ,शिवली ,रसूलाबाद ,ककवन आदि तक सी.एन.जी . बसें चलाने की मांग की गई । डी.वी. सिंह ने कहा कि दिनांक 1:12 2022 से 5 नई सी .एन. जी .बसें कानपुर देहात के लिए बढ़ाई जा रही हैं इलेक्ट्रिकल बस सेवा मार्च के बाद ही संभव है ज्ञापन देने वालों में सर्वश्री रमेश चंद्र सिंह गौर, हरी कृष्ण गुप्ता, यस .पी . पांडेय. अरविंद सिंह यादव. राम शंकर सिंह वीरेंद्र कुमार कटियार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.