निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की अपील
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में हुई बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अकबरपुर डिग्री कालेज, अकबरपुर में दिनांक 04, 05 व 06 मई 2024 को द्वितीय प्रशिक्षण की प्रत्येक पालियों के पश्चात्, ऐसे मतदान कर्मी जो इसी जनपद के मतदाता है, उनको पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया जाना आवश्यक है

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में हुई बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अकबरपुर डिग्री कालेज, अकबरपुर में दिनांक 04, 05 व 06 मई 2024 को द्वितीय प्रशिक्षण की प्रत्येक पालियों के पश्चात्, ऐसे मतदान कर्मी जो इसी जनपद के मतदाता है, उनको पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया जाना आवश्यक है। जिसके लिये सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभागों के ऐसे कार्मिकों की सूची बनाते हुये उन्हे निर्देशित करें कि उक्त तिथियों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर जाकर फार्म-12 भरकर उसी दिन पोस्टल बैलेट से मतदान कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात द्वारा ऐसे कार्मिकों के शत्-प्रतिशत मतदान की जिम्मेदारी सम्बन्धित विभागाध्यक्ष को दी गयी।
बैठक में ए०के० द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी / प्रभारी अधिकारी, पोस्टल बैलेट द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये स्वयं अनुश्रवण करने की अपील की गयी। बैठक में ए०के० सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, गोरखनाथ भट्ट, जिला विकास अधिकारी, कानपुर देहात, प्रेमप्रकाश त्रिपाठी, उपायुक्त (मनरेगा), राम अचल मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, रिद्धी पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विकास पटेल, जिला पंचायतीराज अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.