मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल आसवनी की स्थापना के प्रस्ताव पर लगायी गयी मुहर
मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल आसवनी की स्थापना के प्रस्ताव पर लगायी गयी मुहर। निगम क्षेत्र की मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल में बी- हैवी शीरे पर आधारित 60 के. एल. पी. डी. क्षमता की आसवनी की होगी स्थापना।प्रदेश सरकार की नीतियों से लाभान्वित हो रहे हैं।

लखनऊ। मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल आसवनी की स्थापना के प्रस्ताव पर लगायी गयी मुहर। निगम क्षेत्र की मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल में बी- हैवी शीरे पर आधारित 60 के. एल. पी. डी. क्षमता की आसवनी की होगी स्थापना।प्रदेश सरकार की नीतियों से लाभान्वित हो रहे हैं। प्रदेश के गन्ना किसान और चीनी उद्योगप। रियोजना की स्थापना से गन्ना मूल्य का समय से होगा भुगतान, जिससे क्षेत्र के लगभग 35,000 किसान होंगे लाभान्वित ।
उ.प्र. राज्य चीनी निगम लि. की मोहिउद्दीनपुर इकाई मेरठ में बी- हैवी शीरे पर आधारित 60 के. एल.पी.डी. क्षमता की आसवनी की स्थापना के प्रस्ताव को मा. मंत्री परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। इस परियोजना की स्थापना से क्षेत्रीय किसानों को गन्ना मूल्य का समय से भुगतान होने से मिल क्षेत्र के लगभग 35,000 किसान प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे, जिससे मिल परिसर के निकटवर्ती परिधि में आने वाले क्षेत्रीय जन-सामान्य की वित्तीय स्थिति सुदृढ होगी, जिससे उनका सामाजिक स्तर बेहतर होगा तथा आत्मनिर्भरता आयेगी। मिल क्षेत्र में आने वाले जन सामान्य एवं युवाओं के लिये 200 प्रत्यक्ष एवं 1000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सुनिश्चित होंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.