कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सगे भाई ने लगाया छेड़छाड़ व पैसे लूटने का आरोप

गजनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रसूलपुर गोगूमऊ के युवक लाल सिंह पुत्र स्व छोटे लाल जो विकलांग है और अपने भाई पर लगाया मारपीट व पैसा चोरी और छेड़छाड़ का आरोप पीड़ित ने गजनेर थाने में तहरीर दी पर कोई कार्रवाई न होने से पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचा न्याय कि गुहार लगाई 

Story Highlights
  • गजनेर थाने से न्याय न मिलने पर पीड़ित पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय

सरवनखेड़ा। गजनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रसूलपुर गोगूमऊ के युवक लाल सिंह पुत्र स्व छोटे लाल जो विकलांग है और अपने भाई पर लगाया मारपीट व पैसा चोरी और छेड़छाड़ का आरोप पीड़ित ने गजनेर थाने में तहरीर दी पर कोई कार्रवाई न होने से पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचा न्याय कि गुहार लगाई

बताते चलें कि गजनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रसूलपुर गोगूमऊ के रहने वाले लाल सिंह पुत्र स्व छोटेलाल ने अपने सगे भाई पर लगाया छेड़छाड़ व पैसा चोरी व मारपीट का आरोप बताया कि मेरा भाई रोहित पुत्र छोटेलाल जो पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी करता है 19 तारीख को शाम 5:30 बजे दारू पीकर मेरे घर में गया था जो मेरी पत्नी साधना के साथ घर में छेड़छाड़ किया जब प्रार्थी की पत्नी इसका विरोध किया तो प्रार्थी की पत्नी की दुकान रोड पर है जो दुकान पर आकर प्रार्थी से हाथापाई व गाली गलौज की दुकान की समान के लिए गोलक में रु 40000 रखे थे जो जबरदस्ती निकाल लिया और गाली देकर धमकी देने लगा कि अगर कहीं बताओगे तुम्हारी खैर नहीं वही प्रार्थी पर से विकलांग होने के कारण कुछ नहीं कर सका और वहीं पर दो-तीन लोग खड़े थे गांव के जिन्होंने झगड़ा को भाई-भाई समझ कर कुछ नहीं बोला जाते-जाते कहा गया कि लंगड़े अगर कहीं बताया तो तुझे जान से मार दूंगा पति और पत्नी दोनो भयभीत हैं धमकी से प्रार्थी ने बताया कि 20 तारीख को हमने गजनेर थाने में शिकायती पत्र दिया था हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई अब प्रश्न यह उठता है कि आरोपी के खिलाफ अब तक करवाई नहीं हुई.

इस मामले की जांच करने गए पामां चौकी इंचार्ज प्रभात सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं की जिससे पीड़ित और भयभीत हैं गरीब और विकलांगों को न्याय क्यों नहीं दे पा रही है गजनेर पुलिस पर काफी प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं क्या बड़े हाथ से का इंतजार कर रही है गजनेर पुलिस थाना गजनेर से न्याय ना मिलने पर पीड़ित पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीबीजीटीएस मूर्ति को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई वहीं पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति से बात होने पर बताया कि इस मामले में शिकायती पत्र मिला है तत्काल संबंधित अधिकारी को भेजकर इस पर कार्रवाई करवाता हूं जो भी दोषी होगा उसे पर कार्रवाई होगी

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button